बारूद फैक्ट्री पर पुलिस की छापामार कार्यवाही: 2 भाई गिरफ्तार, 2007 में जा चुकी है 4 परिजनों की जान

शिवपुरी। खबर जिले की गोवर्धन और गोपालपुर थाना पुलिस से आ रही है। जहां संयुक्त रूप से छापामार कार्रवाई करते हुए गाजीगढ़ गांव से आतिशबाजी बनाने वाली अवैध फैक्ट्री को जब्त किया हैं। पुलिस ने आतिशबाजी बनाने की सामग्री के साथ आतिशबाजी और आतिशबाजी बनाने वाले दो भाइयों को भी गिरफ्तार किया हैं। गौरतलब है कि जिन आरोपियों को आज पकड़ा गया हैं। उनके 4 परिजनों की मौत आतिशबाजी में हुए धमाके के चलते साल 2007 में हो चुकी है।
जानकारी के अनुसार गोवर्धन थाना प्रभारी दीपक शर्मा ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिलने के बाद गाजीगढ गांव के रहने वाले कल्ला पुत्र अशोक खाँन उम्र 31 साल एवं भूरा पुत्र अशोक खांन उम्र 24 साल के घर छापामार कार्यवाही की गई थी। दोनों भाइयों के घर की बाखर में पटाखा और आतिशबाजी निर्माण की सामग्री मिली थी। जिसमें गंधक, कलकी पाउडर, सुतली बंडल,बारूद पोटाश शामिल था।
इसके अलावा लकड़ी वाले पटाखे, बड़ा धमाका बम, देशी बम, खाली खोखे, काली बारुद, दीबार पटाखे भी मौके पर मिले थे। जिनकी कुल कीमत 5 लाख 8 हजार 400 रुपए आंकी गई है। दोनों भाइयों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम, 287 BNS के तहत मामला दर्ज किया गया हैं।
बता दें कि साल-2007 में गाजीगढ़ गांव में पकड़े गए आरोपी दोनों भाइयों के परिवार वालों में चाचा मुन्ना खान, चाची किटोरा बाई, भाई आशिफ (14), बहन मनीषा खांन (18) सहित कुल 4 लोगों की अवैध रूप से पटाखा बनाते समय विस्फोट होने से मृत्यु हो चुकी हैं। इसके बावजूद दोनों भाइयों ने आतिशबाजी बनाने का अवैध काम किया।