20240929 210137

MLA द्धारा पुलिस पर दबाब बनाकर हत्या के झूठे मामले में फंसाने का आरोप: राठौर समाज ने SP को सौंपा ज्ञापन

20240929 210137

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में शनिवार की सुबह 26 साल के युवक का शव उसी के गेंत में पड़ा हुआ मिला था। परिजनों ने हत्या का आरोप राठौर समाज के एक परिवार पर लगाया है। छर्च थाना पुलिस ने राठौर समाज के पिता, पुत्र सहित पांच लोगों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है। आज पीड़ित परिवार और राठौर समाज के लोग एकजुट होकर एसपी ऑफिस पहुंचे और ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मामले की निष्पक्ष जांच करने और एफआईआर में बनाये गए आरोपियों को गिरफ्तार न करने की मांग की गई है।

जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय राजेश, पुत्र रमेश कुशवाह का शव सुबह उसी के गेंत में मिला था। राजेश के पिता रमेश कुशवाह का कहना था कि रात 1 बजे वह राजेश को घर के कमरे से सोता हुआ छोड़ गया था। लेकिन सुबह उसकी लाश गेंत में मिली थी। उसके गले में रस्सी के निशान थे। रमेश कुशवाह ने आरोप लगाया था कि पुरानी रंजिश के कारण उसके बेटे राजेश को गांव के रहने वाले मोहन राठौर और उसके बेटे दीपक राठौर, परिजन अंकेश राठौर, हेमंत राठौर और पूरन राठौर सोते समय उठा ले गए थे, और उसकी हत्या कर दी थी। छर्च पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मोहन राठौर और उसके बेटे दीपक राठौर, परिजन अंकेश राठौर, हेमंत राठौर, पूरन राठौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।

बता दे कि भाजपा और राठौर समाज के नेता हरिओम राठौर ने बताया कि मानपुर गांव के रहने वाले पूरन राठौर सरपंच है। चुनाव के समय से रमेश कुशवाह का परिवार उनसे आपसी रंजिश रखता हुआ आ रहा है। रमेश कुशवाह के बेटे राजेश कुशवाह की पहली पत्नी भाग गई थी। कुछ दिनों पहले राजेश कुशवाह समाज की एक महिला को ले आया था, वह महिला भी उसे छोड़कर चली गई थी। संभवता राजेश कुशवाह ने उसके पिता के जाने के बाद घर में फांसी लगा ली थी।

राजेश के परिजनों ने सरपंच पूरन राठौर के परिवार को फसाने के लिए शव को उन्हीं के गेंत में फेंक दिया था और हत्या के झूठे आरोप लगाए । इस मामले में पोहरी से कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने पुलिस पर दबाब डालकर हत्या का झूंठा मामला दर्ज करा दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *