SHIVPURI NEWS-खेत से लौटकर घर आई 25 साल की विवाहिता ने फांसी लगाकर किया सुसाईड

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां के रामनगर गधाई गांव में रविवार को एक 25 साल की विवाहिता ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतारकर मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रामनगर गधाई गांव की रहने वाली 25 साल की विवाहिता रेनू रावत पत्नी नरेंद्र रावत अपने खेत पर सुबह पहुंची हुई थी। यहां वह भैंसों को बांधकर वापस घर लौट आई थी। इसके बाद उसने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। महिला के परिजन सूचना के बाद घर पहुंचे थे। बाद में इसकी सूचना पुलिस को दी गई थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। महिला ने किन कारणों के चलते सुसाइड किया इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी हुई हैं।