भारद्वाज और ITBP के जवान की कार में टक्कर:पिस्टल निकालकर धमकी तक पहुंचा विवाद,बाद में रफा-दफा

शिवपुरी। खबर शहर कोतवाली क्षेत्र से आ रही है। जहां गुरुद्वारा चौराहे पर भारद्वाज की कार और आईटीबीपी जवान की कार में टक्कर के बाद विवाद हो गया। इस विवाद में विशाल भारद्वाज और आईटीबीपी के जवान के बीच बहस हो गई थी। हालांकि, बाद में नुकसान की भरपाई के पैसे ले देकर मामला शांत हो गया था। घटना बीते शनिवार की रात 9 से 10 बजे के बीच की बताई गई है।
जानकारी के अनुसार विशाल भारद्धाज के साथ शनिवार की रात कार में सवार होकर गुरुद्वारा चौराहा क्षेत्र से गुजर रहीं थी। इसी दौरान बीकानेर नमकीन की दुकान के पास उनकी कार में एक कार के ड्राइवर ने लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी थी।
बताया गया हैं दूसरी कार में आईटीबीपी का जवान सवार था। जिसके द्वारा विशाल भारद्धाज से विवाद किया गया था। बताया गया हैं नौबत पिस्टल निकालने तक आ गई थी। बाद में आईटीबीपी जवान ने कार को हुए नुकसान की भरपाई की रकम उनके पति विशाल भारद्वाज को दे दी। तब कही जाकर मामला शांत हुआ।