घर का संचालक इकलौता 24 वर्षीय प्रशांत फांसी पर झूला

पोहरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के बगवासा गांव से आ रही है। जहां आज एक युवक ने अपने ही कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक घर में अकेला था,पिताजी खेत पर चले गए थे उस दौरान उसने अपने की कमरें में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार प्रशांत पुत्र शंकरलाल धाकड उम्र 24 साल निवासी बगवासा अपने घर पर था। उसके पिता खेत पर गए हुए थे। तभी अज्ञात कारणोें के चलते युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया है कि युवक घर का संचालक था। कुछ साल पहले उसके बडे भाई की मौत हो गई थी। जिसके चलते वह अपने पिता का इकलौता बेटा बचा था। पूरे घर का संचालक युवक के हाथ में ही था।

बताया गया है कि युवक के पास खेती बाडी भी अच्छी थी और पूरे घर का वह अच्छे से संचालन करता था। कुछ दिनों से उसे गांजा पीने की लत लग गई थी और संभवत: इसी लत के चलते उसने यह कदम उठाया है। हांलाकि पुलिस को पास से कोई सुसाईड नोट नहीं मिला है। जिसके चलते पुलिस भी यह सोच रही है कि आखिर युवक ने यह कदम उठाया क्यों है। पुलिस हर तरीके से मामले की जांच कर रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *