SHIVPURI NEWS-इन क्षेत्रों में नहीं आएगी लाईट, देखिए आपका क्षेत्र तो नहीं

शिवपुरी। 33 के.व्ही. बदरवास फीडर पर 18 सितम्बर को आवश्यक रखरखाव कार्य कराये जाने के कारण विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 33 के.व्ही.बदरवास फीडर के बंद रहने से प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक 33/11 के.व्ही. बदरवास उपकेंद्र तथा श्रीपुर से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा एच.टी.उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे।
Advertisement