20240914 202042

खबर का असर: आधार बनाने के नाम पर 1200 रूपए की मांगे जाने का VIDEO वायरल के बाद तहसीलदार ने श्याम कम्प्यूटर सेंटर किया सील

20240914 202042

शिवपुरी। एक बार फिर स्वतंत्र ​शिवपुरी की खबर का बड़ा असर हुआ है। जहां वीडियो वायरल और खबर प्रकाशन के बाद बैराड़ के बरोद रोड़ पर संचालित कंप्यूटर सेंटर पर बैराड़ तहसीलदार ने शनिवार को छापामार कार्रवाई कर सील कर दिया। बता दें कुछ दिन पहले इसी कंप्यूटर सेंटर के संचालक द्वारा आधार कार्ड बनवाए जाने के नाम पर 1200 रुपए मांगे जाने का वीडियो वायरल हुआ था।

दरअसल, बैराड़ क्षेत्र में शुरूआत से ही आधार में अपडेशन, नए आधार आदि सहित विभिन्न बदलाव को लेकर काफी परेशानी लोगों को रही है। इसका फायदा कई दुकानदार लगातार उठाते आ रहे है। ऐसा ही मामला बैराड़ कस्बे के बरोद रोड़ पर स्थित श्याम कम्प्यूटर का है जहां आधार कार्ड बनाने के नाम पर बसूली की जा रही है।

बता दे कि इस लोकेशन पर आधिकारिक रूप से आधार कार्ड बनाने और अपडेशन को लेकर कोई मशीन नहीं चल रही है। लेकिन वावजूद इसके फर्जी तरीखे से किसी दूसरी लोकेशन पर आधार अपडेशन और बनाने के नाम पर अवैध बसूली की जा रही है। यहां तक कि एक आधार कार्ड बनाने के एवज में मनमर्जी के मुताबिक 3 से 4 हजार तक की राशि मांगी जा रही है।

इसकी जानकारी मिलने पर हमारे द्धार इसका स्ट्रिंग ऑपरेशन किया गया। जिसमें सब कुछ स्पष्ट मूंहजुवानी है कि आधार बनाने और अपडेट करने के नाम पर किस तरह जनता के साथ बसूली कर कलेक्टर की नाक के नीचे यह कार्य फल फूल रहा है। इस वीडियो में श्याम कम्प्यूटर संचालक ने आधार बनाने के एवज में 1200 रूपए की मांग की है। इतना ही नही बच्चो के नवीन आधार कार्ड जोकि निशुल्क बनाए जाते है उनके एवज में 300 से 500 और हजार तक की भी बसूली की जा रही है।

कंप्यूटर सेंटर संचालक द्वारा आधार कार्ड बनाने के नाम पर रुपए मांगे जाने का वीडियो स्ट्रिंग ओपरेशन के माध्यम से प्रकाशित व वायरल होने के बाद आज शनिवार को तहसीलदार दृगपाल सिंह ने शनिवार को श्याम गोयल की कंप्यूटर सेंटर की दुकान को सील कर कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम पोहरी को भेजा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *