20240914 212258

SHIVPURI NEWS-डायल 100 के आरक्षक के साथा मारपीट, पत्नि को पिटता देख पति ने डायल 100 को बुलाया था,FIR

20240914 212258

शिवपुरी। खबर शहर के ठकुरपुरा क्षेत्र से आ रही है। जहांं एक दुकान पर हुए झगड़े के दौरान बुलाने पर मौके पर पहुंची डायल 100 पर तैनात पुलिसकर्मी के साथ तीन लोगों ने मारपीट कर दी। आरक्षक की शिकायत पर कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया हैं। बता दें कि विवाद की शुरुआत दुकान पर महिलाओं से हुई थी। पत्नी को पिटता देख पति ने डायल 100 से मदद मांगी थी। जब पुलिस इवेंट पर पहुंची तो महिलाओं के पतियों ने आरक्षक के साथ मारपीट कर दी थी।

जानकारी के अनुसार ठकुरपुरा क्षेत्र के मॉर्डन स्कूल के महेंद्र शाक्य की दुकान पर बैठी उसकी पत्नी मनीषा का विवाद पड़ोसन मीना जाटव और लक्ष्मी जाटव से शुक्रवार को हो गया था। मीना और लक्ष्मी जाटव ने मिलकर मनीषा शाक्य के साथ मारपीट कर दी थी। इस लक्ष्मी का पति भूरा जाटव भी मौके पर पहुंच गया था। उसने भी मनीषा के साथ मारपीट कर दी। कुछ देर बाद मौके पर पहुंचे मनीषा के पति महेंद्र शाक्य ने मोके से डायल 100 को फोन कर दिया था।

बताया गया हैं कि डायल 100 को झगड़े का इवेंट मिलने के बाद मौके पर डायल 100 में सवार होकर आरक्षक खाण्डेराम धाकड और पायलट नितिन सेजवार पहुंचे थे। जब आरक्षक ने मनीषा शाक्य और उसके पति महेंद्र शाक्य को रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली ले जाना चाहा तभी भूरा जाटव और उसके सहयोगी अरूण जाटव, अभिषेक जाटव ने आरक्षक से रिपोर्ट लिखाने के लिए मनीषा और उसके पति को न ले जाने की बात कही जब आरक्षक ने अपनी ड्यूटी का हवाला दिया।

इससे भड़के भूरा जाटव और अरूण जाटव, अभिषेक जाटव ने आरक्षक के साथ मारपीट दी। आरक्षक की शिकायत के बाद मारपीट करने वाले भूरा जाटव और अरूण जाटव, अभिषेक जाटव के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने धारा 132,121(1) , 296, 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *