मकान की छत भरभराकर गिरी: मलवे में दबने से 2 भैंसों की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बरसात के कारण मकान की दीवार में पानी बैठने से इमलाउदी गांव में एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। इस घटना में मलबे में दबने से दो भैसों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इमलाउदी गांव के रहने वाले रामवीर यादव ने बताया कि बुधवार की रात बारिश से बचाने के लिए भैसों को एक कमरे में बांध दिया था। लेकिन रात में दीवार और छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से उसकी दो भैंसों की मौत हो गई। इस घटना में उसे करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ हैं
Advertisement