Picsart 24 09 10 22 40 40 091

मकान की छत भरभराकर गिरी: मलवे में दबने से 2 भैंसों की मौत

Picsart 24 09 10 22 40 40 091

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां बरसात के कारण मकान की दीवार में पानी बैठने से इमलाउदी गांव में एक कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर गिर गई। इस घटना में मलबे में दबने से दो भैसों की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार इमलाउदी गांव के रहने वाले रामवीर यादव ने बताया कि बुधवार की रात बारिश से बचाने के लिए भैसों को एक कमरे में बांध दिया था। लेकिन रात में दीवार और छत भरभरा कर गिर गई। मलबे में दबने से उसकी दो भैंसों की मौत हो गई। इस घटना में उसे करीब डेढ़ लाख का नुकसान हुआ हैं

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *