SHIVPURI NEWS-पानी बैठने से प्राईमरी स्कूल की दीवार भरभराकर गिरी: बड़ा हादसा टला

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद कस्बे से आ रही है। जहां स्टेट कालीन कन्या प्राथमिक स्कूल की दीवार बुधवार की रात भरभरा कर गिर गई। स्कूल सालों पूराना है। इधर लगातार 48 घंटे से बारिश हो रही हैं। बताया गया हैं कि दीवार में पानी बैठने के चलते यह घटना घटित हुई हैं। स्कूल की दीवार का टुकड़ा जिस स्थान पर गिरा हैं। वहां वकील कुरेसी का मकान हैं। ऐसे में अगर घटना दोपहर के समय होती तो लोग घायल भी हो सकते थे।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी बुधवार की शाम आज गुरुवार को खुलने वाले जिले के सभी 8वीं कक्षा के बच्चों की छुट्टी घोषित कर दी थी। बुधवार की रात रन्नौद के वार्ड 7 में कन्या प्राथमिक विद्यालय की दीवार ढहने की सूचना लगते ही आज सुबह पार्षद सहित नगर परिसर सीएमओ और इंजीनियर ने स्कूल का मौका मुआयना किया हैं।
Advertisement