गमी से लौट रहे दंपत्ति रपटा पार करते वक्त BIKE सहित बहे: युवक तैरकर आया बहार, 15 घंटे बाद झाड़ियों में मिली महिला की लाश

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ क्षेत्र के गोवर्धन थाना अतंर्गत आने बाले बूढ़दा तिराहे से आ रही है। जहां बुधवार रात को एक दंपत्ति के बाइक सहित बह जाने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद पति के तैरकर बाहर आने और पत्नि के बह जाने की सूचना के बाद प्रशासन मौके पर पहुंचा और महिला की तलाश शुरू कर दी थी। करीब 15 घंटे सर्चिंग के बाद एसडीआरएफ की टीम ने महिला के शव को घटनास्थल से 400 मीटर दूरी से बरामद कर लिया है।
जानकारी के अनुसार अशोक बघेल उम्र 35 साल निवासी नारायण पुरा थाना बैराड़ अपनी पत्नि पुष्पा बघेल उम्र 30 साल के साथ ग्वालियर में अपने साड़ू के यहां गमी से होकर लौट रहा था। इसी बीच रात ज्यादा व तेज बारिस को देखते हुए दोनो अपने गुरीच्छा के किसी रिश्तेदार के यहां रात रूकने के लिए जा रहे थे। इस दौरान बूढ़दा तिराहे के पास रपटे को पार कर रहे थे चूंकि रपटे पर तेज पानी के बहाव होने की बजह से दोनो बाइक सहित वह गए।
इसके बाद पति तैरकर बाहर आ गया लेकिन पत्नि पानी के तेज बहाव में बह गई। सूचना के बाद मौके पर बैराड़ तहसीलदार दृगपाल सिंह मय अम्ले के साथ व गोवर्धन थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना तहसीलदार ने कलेक्टर शिवपुरी और एसडीआरएफ की टीम को दी जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और सर्चिंग के दौरान आज गुरूवार को दोपहर 12 बजे महिला की लाश को घटनास्थल से 400 मीटर की दूरी पर नाले के किनारे पर झाड़ियों से खोज निकाला है।