शिवपुरी के युवक की बसई में मिली लाश, ट्रेन से कटकर मौत, एक साल पहले ही हुई थी शादी

खनियांधाना। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र के कुंदोली गांव से आ रही है। जहां एक युवक की बसई के पास रेलवे ट्रेक पर लाश मिली है। बताया गया है। कि युवक अपने घर से बाजार की कहकर अपनी बाईक से निकला था। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में ले लिया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुंदोली निवासी शिवकुमार लोधी पुत्र अशोक लोधी आज सुबह अपने घर से बाईक से बाजार की कहकर निकला था। परंतु उसके बाद सूचना मिली कि युवक की लाश बसई रेलवे ट्रेक पर दो टुकडों में पडी हुई है। अब युवक ने हत्या की है या आत्महत्या यह तो जांच के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

बताया गया है कि मृतक शिवपुरी की एक साल पहले ही शादी हुई थी। बताया यह भी जा रहा है कि युवक साफ सुथरी प्रबृत्ति का था। अब उसने आत्महत्या की है तो क्यों की है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा। जिस बाईक से युवक गया था वह पास ही खडी मिली है।