आज 4:30 बजे शिवपुरी आएंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, सीधे पहुंचेगें अमर शर्मा के घर पहुंचेगे

शिवपुरी। आज शिवपुरी में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर शिवपुरी आ रहे है। जिसमें उनके जिले में अलग अलग जगह कार्यक्रम तय किए गए हैै। इसमें एक कार्यक्रम सियाचीन में माईनस 30 डिग्री पर नौकरी कर रहे शिवपुरी के वीर अमर शर्मा के दुखद निधन पर उनके घर शोक संवेदना व्यक्त करने का कार्यक्रम बीते 5 नवम्बर को सुबह 8 बजे तय किया था।
परंतु अब इस कार्यक्रम में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फेरबदल करते हुए शिवपुरी में प्रवेश करते ही सबसे पहले वह अमर शर्मा के घर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचेगे। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर रघुवंशी ने बताया है कि श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शाम 4:30 बजे शिवपुरी पहुंचेगें। जहां कार्यकर्ता कठमई पर पार्टी के झंडे और गमछों से उनका स्वागत करेंगे।
अमर शर्मा के निधन और गुना में बच्ची से साथ दुष्कर्म से आहत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने फूल मालाओं और ढोल नगाडों से स्वागत नहीं करने का अपने समर्थकों से आग्रह किया था। जिसके चलते अब उनका स्वागत पार्टी के झंडे और गमछों से होगा। शहर में प्रवेश करने के बाद वह सीधे स्वर्गवासी अमर शर्मा के निवास पर पहुंचेगें और वहां शोक संवेदना व्यक्त करने के बाद वह अपने कार्यक्रम को आगे बढाऐगे।