Picsart 24 09 11 20 59 08 818

बैराड़ में तेज बारिस से मछली पालन करने बाली समीति को लाखों का नु​कसान: तालाबों में अधिक पानी से बह गई मछलियां

Picsart 24 09 11 20 59 08 818

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां लगातार बारिश के बाद बैराड़ तालाब की छरार निकल गई है। जिस कारण मछली पालन करने बाली समीति को काफी नुकसान हुआ है। मत्सय उद्योग सहकारी संस्था मार्यादित के पास बैराड़ का बड़ा तालाब और पचीपुरा तालाब में मछली उत्पादन का बीज डालकर मछली पालन किया जा रहा था। तेज बारिस के चलते पानी तालाब की छरार से उपर नि​कल गया है। जिससे मछलियो का तालाब से निकलकर बह जाने से काफी नुकसान हो रहा है।

समीति के सदस्य विनोद वाथम ने बताया कि हमारी समीति ने बैराड़ तालाब में 12 लाख व पचीपुरा तालाब में 15 लाख 50 हजार का मछलियों का बीज डाला था। जोकि लगातार हो रही तेज बारिस से तालाब से बह गई हैं। जिस कारण काफी नुकसान हुआ है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *