Picsart 24 09 11 20 58 44 379

बिजली के ट्रांसफर्मर में करंट फैलने से भैंस की मौत: 60 हजार के नु​कसान के बाद ग्रामीण ने बिजली विभाग के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

Picsart 24 09 11 20 58 44 379

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास तहसील क्षेत्र से आ रही है। जहां घुरवार खुर्द में बिजली ट्रांसफॉर्मर में दौड़ते करंट की चपेट में आने से एक भैंस की मौत हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि कोई ग्रामीण ट्रांसफॉर्मर में फैले करंट की चपेट में नहीं आया।

जानकारी के अनुसार घुरवार खुर्द गांव के रहने वाले ग्रामीण मोनू पुत्र पप्पू यादव की भैंसे गांव के बाहर चरने गई थी। इसी दौरान गांव के बाहर लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर के अर्थ से भैंस टकरा गई थी। जिससे भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने बिजली फीडर पर सूचना दी थी। लेकिन तब तक भैंस की मौत हो चुकी थी।

बता दे कि इस घटना में किसान मोनू पुत्र पप्पू यादव को करीब 60 हजार रुपए का नुकसान हुआ हैं। बदरवास थाना में बिजली विभाग की गई लापरवाही की शिकायत में दर्ज कराई गई है। वहीं, पटवारी ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीण को हुए नुकसान का पंचनामा बना लिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *