Picsart 24 09 11 20 56 18 794

रायपुर में पार्वती नदी का पुल ओवरफ्लो: ऐंचवाड़ा में भी लवालव स्थिति, मौके पर पहुंचे तहसीलदार

Picsart 24 09 11 20 56 18 794

बैराड़। जिलेभर में लगातार हो रही बारिस से बैराड़ तहसील क्षेत्र के पुल रपटों पर जलभराव हो गया। नदियां लवालव हो गई है अगर यह बारिय यूंही चलती रही तो बैराड़ क्षेत्र में हालत बिगड़ सकते है। बता दे कि बैराड़ मंगलवार की रात से अब तक बारिस बंद नहीं है।

बता दे कि बैराड़ के रायपुर में पार्वती नदी पुल का नीचा होने के बजह से पानी पुल के उपर से निकल गया है। लगातार हो रही बारिस के कारण रायुपर से बैराड़ का आवागमन टूट गया है। इस दौरान तहसीलदार बैराड़ दृगपाल सिंह आरआई आनंद शर्मा, राकेश सुमन व अजय शंकर त्रिपाठी के साथ मौके पर पहुंचे है। पुलिस की भी सूचना भी दे दी गई है जिससे कोई घटना न हो सके। बता दे इसके साथ ऐंचवाड़ा में लवालव स्थिति देखने को मिली है अगर बरसात यूंही चलती रही तो हररई सहित अन्य स्थानों पर भी इस प्रकार की स्थिति देखने को मिल सकती है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *