Picsart 24 09 11 20 55 28 296

दबंगों का कहर: कुल्हाड़ी-लुहांगीयों से सिर फाड़ दिया, हाथ व दोनो पैर फैक्चर कर दिए: पुलिस ने सांठगांठ कर हम पर ही कर दी कार्यवाही,IG से शिकायत

Picsart 24 09 11 20 55 28 296

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां युवक ने अपने परिवार के साथ खेत पर काम करने के दौरान गांव के ही दबंगो द्धारा बेरहमी से मारपीट करने के बाद बैराड़ थाने में रिपोर्ट के बाद दबंगों द्धारा राजीनामा करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत बीते रोज आईजी ग्वालियर के नाम आवेदन सौंपकर दर्ज करायी है। बताया कि बैराड़ थाने पर अब तक उन पर तीन बार झूठा हरिजन एक्ट का मामला दर्ज किया जा चुका है पुलिस उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहे है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के सेगाडा गांव के रहने बाले सुरेन्द्र पुत्र रामस्वरूप प्रजापति व संतचरण पुत्र स्व.मुरारीलाल प्रजापति ने एसपी ​कार्यालय में शिकायत करते हुए बताया कि बीते 8 सितंबर को करीब 4 बजे वह अपने परिवार के साथ अपने खेत पर काम कर रहे थे कि वहां पर मुजवल परिहार, अखेराज परिहार, करतार परिहार पुत्रगण कैलाश परिहार एवं संजय परिहार, मदन परिहार, बल्ले परिहार पुत्र बिजलाल परिहार एवं बिजलाल एकराय होकर आये और सभी पर कुल्हाडीं, लुहांगी, लोहे के सरियों, गड़ासियों से हमला बोल दिया। इस घटना में सुरेंद्र का सिर कुल्हाड़ी से फट गया एवं संतचरण के दोनो पैर व एक हाथ फैक्चर हो गया। मौके पर नरेन्द्र प्रजापति पुत्र गणेशा प्रजापति एवं नीरज प्रजापति पुत्र रामस्वरूप प्रजापति आ गये थे जिन्होंने घटना देखी व इनको बचाया बरना दबंग इनको जान से मार देते।

इसके बाद बैराड़ थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी पुलिस ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया और मेडीकल कराकर थाने से भगा दिया। बता दे कि इसके बाद पुलिस ने दबंगो की आरे से भी एफआईआर दर्ज कर मामले को क्रॉस किया और हम पर हरिजन एक्ट की कायमी की गई है। बताया कि बैराड़ थाने मे इन आरोपियों के द्धारा हमारे और हमारे परिवार पर तीन बार ​हरिजन एक्ट लगवा दी है। बैराड़ थाने पर यादव थाना प्रभारी है दबंग लोग यादव समाज के लोगो के माध्यम से नेतागिरी के द्धारा हम पर झूठे मामले दर्ज करा देते है।

बताया कि इससे पहले भी थाने पर यादव थाना प्रभारी था। हाथ पैर फेक्चर हो गए,सिर फट गया लेकिन इतना गंभीर प्रकरण होने के बाद पुलिस मामूली एनसीआर दर्ज कर रही है। इसके साथ आरोपियों के द्धारा पुलिस से सांठगांठ कर झूठे मामले हमारे उूपर दर्ज कराए जा रहे है।

बताया कि आरोपी पहले भी कई बार हमला कर चुके है। 03 जनवरी 2024, 07 जुलाई 2024 को भी पीड़ित के परिवार और उस पर हमला कर चुके है। जिसकी शिकात बैराड़ थाने में उक्त दिनांको में दर्ज है। पीडित ने बताया कि आरोपीयों द्धारा हमें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस हत्या करने के उद्देश्य से ​किए जानलेवा हमलो मामूली धाराओं में एनसीआर दर्ज कर रही है आरोपियों पर हत्या के प्रयास की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेजने और स्वंय की परिवार की सुरक्षस की मांग पीड़ित परिवार ने एसपी और आईजी ग्वालियर से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *