Picsart 24 09 11 20 56 41 581

सिंधिया के कार्यक्रम के टेंट लगाने जा रहा लोडिंग वाहन बहा: जान बचाने लोड़िग पर चढ़े, ग्रामीणों ने सुरक्षित निकाला बहार

Picsart 24 09 11 20 56 41 581

शिवपुरी। जिलेभर में बीति शाम साढ़े 5 बजे से सुबह साढ़े 8 बजे तक 66 मिमी बारिश दर्ज हुई हैं। मंगलवार की रात से शुरू हुआ बारिश का सिलसिला बुधवार की सुबह तक निरंतर जारी हैं। रातभर भारी बारिश के चलते शहर के बस स्टैंड क्षेत्र में जलभराव की स्थिति निर्मित हो गई। वहीं नदी नाले उफान पर आ गए हैं। गुना-अशोकनगर में बारिश हुई अच्छी बारिश के चलते मडीखेड़ा डेम के चार गेट खोल दिए गए हैं।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कार्यक्रम के लिए टेंट का सामान भरकर ले जा रहा एक लोडिंग वाहन कोटा गांव के उफान मारते नाले को पार करते वक्त रपटे से बह गया। पुलिया से नीचे गिरने के बाद लोडिंग वाहन पानी में पूरी तरह से डूब गया। लोडिंग में सवार युवकों ने लोडिंग पर चढ़कर अपनी जान बचाई, बाद में ग्रामीणों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

बता दें कि केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 12 सितंबर गुरुवार को हातोद पंचायत में पीएम जनमन आवास की कालोनी का उद्घाटन करने पहुंचने वाले हैं। इस कार्यक्रम की तैयारी में जुटा लोडिंग वाहन टेंट ले जाते वक्त रपटे से बह गया। घटना के बाद मजदूर मायाराम जाटव, रिंकेश जाटव (ड्राइवर), विष्णु जाटव और कल्लन कुशवाह को ग्रामीणों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया जबकि लोडिंग वाहन नाले में डूबा हुआ हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *