Picsart 24 09 10 22 40 40 091

शिवपुरी में भारी बारिस: नरवर में लखना तालाब ओवरफ्लो होने से बाढ़ के हालात, सड़कों और खेतो में भरा पानी

Picsart 24 09 10 22 40 40 091

शिवपुरी। जिलेभर में भारी बारिस से हालत बिगड़ चुके है। रातभर नरवर में हुई मूसलाधार बारिश से कस्बे का लखना तालाब ओवरफ्लो हो गया। जिससे सड़कों पर नदियां बहने लगी हैं। इसके अतिरिक्त तालाब का पानी निकलकर खेतों में भर गया हैं। जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ हैं।

बता दें, आज सुबह 9 बजे अटल सागर (मडीखेड़ा) डेम के चार गेटों को खोल दिया गया हैं। यहां से 680 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा हैं। यह पानी मोहनी डेम में पहुंच रहा हैं। इसके चलते मोहनी डेम के गेटों को भी खोल दिया गया हैं। यह पानी नरवर क्षेत्र में सिंध नदी से होकर निकलता हैं। इससे नरवर में बाढ़ जैसे हालात बन रहे हैं।

इधर नरवर में भारी बारिश के कारण बरूआ नाला उफान पर आ गया हैं। जिससे नरवर-सावोली मार्ग पर बनी पुलिया पर से बरुआ नाला ऊपर से बह रहा हैं। यहां एतियातन के तौर पर पुलिस को तैनात किया गया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *