थाने के पीछे ठाकुबाबा मंदिर से चोरों ने डीजे की मशीन की पार: पुजारी बोले नशेड़ियो का लगा रहता है जमाबड़ा

शिवपुरी। खबर बैराड़ थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां नगर के थाने के पीछे स्थित प्रसिद्ध ठाकुर बाबा के मंदिर से बीति रात डीजे की मशीन की चोरी हो गई है। बता दे कि मंदिर पर महा मृत्युंजय जाप का पाठ चल रहा है जहां से मंगलवार की रात चोरो ने डीजे की मशीन को पार कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मंदिर के पुजारी नरेंद्र कुमार भार्गव ने बताया कि मंदिर पर महा मृत्युंजय जाप का पाठ का अयोजन चल रहा है। जहां मंगलवार बुधवार की रात डीजे की मशीन को किसी चोर ने चुरा लिया है। बताया कि मंदिर के आसपास रात के 10 बजे के बाद से नशेड़ी स्मैकची घूमने लगते है। पुजारी ने बताया कि किसी नशेड़ी ने ही भगवान के मंदिर से चोरी करने का दुस्साहस किया है।
मंदिर के पुजारी ने बैराड़ पुलिस प्रशासन से भी चोरो को खोज चोरी गई मशीन को बरामद करने की मांग की है। बता दे कि ठाकुरबाबा मंदिर थाने के ठीक पीछे है लेकिन इन चोरो और नशेड़ियो को थाने का भी बिल्कुल डर नहीं है कि थाने के पीछे से भी चोरी करने में कतई भी हिचकिचाते नहीं है।