पश्चिम बंगाल से गुजरात जा रहा युवक शिवपुरी में ट्रेन से गिरा: 3 दिन से दर्द सहते जंगल में पड़ा रहा

शिवपुरी। खबर जिले के पाड़रखेड़ा रेलवे स्टेशन के पास से आ रही है। जहां रेलवे ट्रैक के पास जंगल में एक युवक घायल अवस्था में मिला। युवक तीन पहले ट्रेन से गिरकर घायल हो गया था, जो मंगलवार को रेलवे गैंगमैन की टीम को मिला। तीन दिनों से युवक जंगल में बिना खाना- पानी के पड़ा रहा। उसे 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार घायल युवक का नाम राम मालपहारिया हैं। जो पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी का रहने वाला हैं। राम ने बताया कि वह गुजरात के छायापुरी में मजदूरी का काम काम करता हैं। वह अपने गांव से छायापुरी के लिए निकला था। तीन दिन पहले ट्रेन से गिर गया था। उसके पैर में चोट आ गई थी। जिससे वह चल भी नहीं सकता था। इसके चलते वह पटरी किनारे जंगल में पेड़ की छाव में पड़ा रहा।
मंगलवार की दोपहर कुछ गैंगमेन रेलवे लाइन की जांच करते वहां पहुंचे थे। उनसे युवक ने मदद मांगी थी। इसके बाद एक मालगाडी में बैठाकर उसे शिवपुरी के रेलवे स्टेशन पहुंचाया गया था। यहां से उसे 108 एम्बुलेंस ईएमटी चंद्रशेखर और पायलट विपिन यादव ने घायल राम को जिला अस्पताल में भर्ती कराया था।