Picsart 24 09 08 21 50 18 337

SHIVPURI NEWS-टिकट के 20 रूपए वसूलने को लेकर नरवर किले की दीवार गिराने बाले 3 युवक गिरफ्तार

Picsart 24 09 08 21 50 18 337

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां कच्छप वंश के राजा नल के समय निर्मित ऐतिहासिक नरवर किले की एक दीवार को तीन सिरफिरे युवकों ने अपने पैरों से ढहा दिया था। युवकों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल पर अपलोड कर दिया था। तीनों युवक किला घूमने के लिए 20-20 रूपए का टिकट लगने से नाराज थे। वीडियो वायरल होने के बाद नरवर थाना पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार बीते दो दिन पहले एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें तीन युवक नरवर किले के भीतर आठ कुआं, नौ बावड़ी क्षेत्र की एक दीवार को पैरों से ढहाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में युवक पैसा वसूलने की बात कहते सुना जा गया। दरअसल युवक 20 रुपए के टिकट लिए जाने से खफा थे। इस घटना को अंजाम देने के दौरान युवक भूल गए थे। कि वह पुरातत्व विभाग के ऐतिहासिक किले की धरोहर को नुकसान पहुंचाकर जुर्म कर रहे हैं। युवकों ने दीवार धरासाई करते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था।

पुरातत्व विभाग मे केयर टेकर रमेश कोली पुत्र भरोसीराम कोली ने इसकी शिकायत शनिवार को नरवर थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी। रमेश कोली ने बताया था कि 1 सितंबर को किले के भीतर मकरध्वज मंदिर के पुजारी बाबा बलराम दास ने बताया था कि तीन युवक आठ कुआं, नौ बावड़ी क्षेत्र आये थे। उन्होंने यह दीवार गिराई हैं। उन्हें रोकने का प्रयास किया था लेकिन तीनों ने गाली-गलौच की। दीवार को तोड़ने के बाद तीनों युवक फरार हो गए थे।

नरवर थाना प्रभारी केदार सिंह यादव में बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर तीनों युवकों की तलाश की गई थी। तीनों युवकों की पहचान पिछोर थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी गांव के रहने वाला दीपेश पुत्र राम सिहं उम्र 23 साल, शिवम यादव पुत्र माधव सिहं उम्र 19 साल और अमोला थाना क्षेत्र के सिरसौद गांव के रहने वाले पवन झा पुत्र रामकुमार उम्र 22 साल के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 351(2), 3 (5) बी.एन.एस. सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *