Picsart 24 09 08 21 46 28 878

SHIVPURI NEWS-नगरपालिका ने खुले में मीट-मांस की दुकानों पर की चालानी कार्यवाही

Picsart 24 09 08 21 46 28 878

शिवपुरी। नगर पालिका की टीम ने रविवार को थीम रोड सहित मीट मार्केट में खुले में मुर्गा-मीट बेचने वालों पर चालानी कार्रवाई की है। यहां कई दुकानदार सरकार की गाइडलाइन का पालन न करते हुए अपनी दुकानों को बिना ढके संचालित कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार आज नगर पालिका के स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा, राजस्व निरीक्षक सुधीर मिश्रा के साथ एआरआई, सफाई दरोगा, पार्क प्रभारी अतिक्रमण दस्ते के साथ थीम रोड और मीट मार्केट में पहुंचे थे। जहां स्वास्थ्य अधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि सीएमओ शिवपुरी ने खुले में मांस विक्रय करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए थे। उन्होंने बताया कि गणेश चतुर्थी से गणेशोत्सव और जैन पर्युषण पर्व की शुरुआत हो गई है।

धार्मिक उत्सवों के दिनों में नगर पालिका परिषद शिवपुरी ने नगर के मार्गों को साफ-स्वच्छ रखने और नागरिकों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए थीम रोड पर खुले में मांस-मछली बेचने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। साथ ही विक्रेताओं से अपील की गई कि निकाय द्वारा दी गई अनुमति अनुसार प्राप्त स्थान पर ही ढंककर मांस-मछली का विक्रय करें नहीं तो निकाय वैधानिक कार्यवाई करेगी।मुख्य मगर पालिका अधिकारी इशांत धाकड़ ने बताया कि कार्रवाई के दौरान 22 चालान किए गए जिनसे बारह हजार सात सौ रूपए की राशि वसूली गई गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *