Picsart 24 09 08 21 52 40 247

पूर्व MLA प्रगीलाल जाटव के पुत्र को महिला द्धारा हनीट्रैप के मामले में ब्लैकमेल कर रहा था आरोपी, मामला दर्ज

Picsart 24 09 08 21 52 40 247

शिवपुरी। खबर जिले के ​करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां विधायक पुत्र की शिकायत पर नरवर थाना पुलिस ने कैरूआ गांव के रहने वाले राधेलाल रावत के खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। इससे पहले रेप के आरोपी बने व्यापारी के भतीजे की शिकायत पर नरवर पुलिस पहले ही उनके खिलाफ ब्लैकमेलिंग की धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज चुकी हैं।

जानकारी के अनुसार करैरा से पूर्व विधायक प्रागीलाल जाटव के बेटे शिशुपाल जाटव ने आज नरवर थाने में पहुंचकर बताया कि कैरूआ गांव के रहने वाले राधेलाल पुत्र प्रीतम रावत उसकी पहचान का था। पिता की विधायकी के समय राधेलाल का आनाजाना कोई न कोई काम को लेकर लगा रहता था।

बता दे कि कुछ दिन पूर्व उसके पिता के पास एक ऑडियो आया जिसमें राधेलाल किसी महिला से मुझे हनी ट्रैप के मामलें में फंसाकर 50 लाख रुपए लेने की बात बोल रहा था। पुलिस ने पूर्व विधायक के बेटे की शिकायत पर राधेलाल रावत के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बता दें कि दो दिन पूर्व पुलिस ने व्यापारी के भतीजे की शिकायत पर राधेलाल सहित चार लोगों पर ब्लैकमेलिंग करने की धाराओं में केस दर्ज कर राधेलाल को गिरफ्तार कर लिया था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *