Picsart 24 09 08 21 46 04 972

SHIVPURI NEWS-ऋषि पंचमी पर पूजा करने मां के साथ नदी पर गई 14 साल की बालिका की मौत

Picsart 24 09 08 21 46 04 972

शिवपुरी। खबर जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पचावली गांव में ऋषि पंचमी पर सिंध नदी घाट पर पूजा करने मां के साथ गई 14 वर्षीय बालिका की नदी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक पचावली गांव की महिलाएं ऋषि पंचमी पर रविवार की दोपहर सिंध नदी के घाट नहाने और पूजा अर्चना करने गई हुई थी। 14 साल शिवानी चिड़ार पुत्री प्रभान चिड़ार अपनी मां विनोदी बाई चिड़ार के साथ सिंध नदी के घाट गई हुई थी। इसी दौरान जब सभी महिलाएं पूजा पाठ और नहाने में लगी थी। तभी शिवानी का नहाते वक्त पैर फिसल गया जिससे वह गहरे पानी में चली गई थी।

कुछ देर बाद जब शिवानी की मां विनोदी बाई ने बेटी को तलाश किया तो तो बेटी के कपडे़ घाट रखे हुए मिले थे। इसके बाद शिवानी की खोज शुरू की गई थी। लेकिन कुछ देर वाद शिवानी शव पानी में तैरता मिला। मौके पर मौजूद लोग बालिका को नजदीकी अस्पताल लेकर गए थे। जहां डॉक्टर 14 साल की शिवानी चिड़ार को मृत घोषित कर दिया। रन्नौद थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *