Picsart 24 09 06 20 01 13 965

नरवर के किले की दीवार को लात मारकर गिराया: फिर बोले अब टिकट के 20 रूपए हुए हैं,VIDEO वायरल, BJP नेता सुरेंद्र शर्मा ने पोस्ट कर की कार्यवाही की मांग

Picsart 24 09 06 20 01 13 965

शिवपुरी। खबर जिले के नरवर के ऐतिहासिक किले के भीतर कुछ युवकों द्वारा दीवार गिराने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो कुछ युवा अपने पैरों से दीवार गिराते हुए देखे जा सकते हैं। इसके बाद वह कहता है कि अब टिकट के 20 रुपए वसूल हुए।

जानकारी में अनुसार नरवर किले के भीतर आठ कुआं, नौ बावड़ी क्षेत्र हैं। यहीं इस वीडियो को बनाया गया है। जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक दीवार को लात मारकर गिरा देता है। युवक इतने पर ही नहीं रुकता वह कुछ देर बाद शेष बचे दीवार की हिस्से को भी लात मारकर गिरा देता है।

बता दें कि किला घूमने पहुंचे युवक 20 रुपए के टिकट लिए जाने से खफा थे। वीडियो में युवक पैसा वसूलने की बात कहते नजर आ रहे हैं। युवकों द्वारा बनाए गए वीडियो को एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म vishal vishal की आईडी से दो दिन पहले डाला गया था।

बता दें कि 10वीं शताब्दी में कछवाहा राजपूतों द्वारा निर्मित नरवर किले ने विभिन्न राजवंशों के उत्थान और पतन को देखा है। कछवाहा, परिहार और तोमर राजपूतों द्वारा क्रमिक रूप से कब्जा किए जाने के बाद, यह अंततः 16वीं शताब्दी में मुगल शासन के अधीन आ गया और 19वीं शताब्दी में मराठा प्रमुख सिंधिया द्वारा इस पर कब्ज़ा कर लिया गया।

Screenshot 2024 09 06 19 30 58 37 a23b203fd3aafc6dcb84e438dda678b6

इस मामले को लेकर भाजपा प्रदेश कार्यसमीति सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने भी फेसबुक पोस्ट कर लिखा है ​कि राजा नल के किले नरवर को ध्वस्त करती बाबर एवम औरंगजेब की संतानें, कौन हैं ये लोग जो हमारी विरासत को इस तरह से ध्वस्त कर रहे हैं। जिलाधीश महोदय शिवपुरी एवम पुलिस अधीक्षक महोदय शिवपुरी कृपया इन्हे चिन्हित कर कार्यवाही कीजिये। इसके अलावा जिलेभर के कई लोगो ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद अपत्ति जताई है और युवक पर कार्यवाही की मांग की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *