Picsart 24 09 03 23 06 03 813

ट्रेक्टर के नीचे कुचलकर मार डाला: दोस्तों ने झाड़ियों में फैंकी लाश,सड़ी हुई मिली-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 09 03 23 06 03 813

शिवपुरी। खबर शहर के दरौनी रोड से आ रही है जहां पर मंगलवार की शाम सड़क किनारे झाड़ियों में एक युवक की लाश पुलिस ने बरामद की। लाश पूरी तरीके से सड़ चुकी थी। पुलिस ने शव को मॉर्च्यूरी में रखवा कर शव की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए थे। कुछ ही घंटे में मृतक की पहचान मायापुर थाना क्षेत्र के पिपरोदा गांव के रहने वाले 18 साल के परमसुख आदिवासी के रूप कर ली गई।

बताया गया है कि परमसुख कुछ महीनों से शिवपुरी रेलवे स्टेशन के पास झोपड़ी बनाकर रह रहा था। वह कचरा बीनने का काम करता था। परम सुख पिछले पांच दिन से अपने घर से लापता था। परिजन तलाश में जुटे हुए थे। हालांकि परिजनों ने पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कि परमसुख पांच दिन पहले अपने दोस्तों के साथ ट्रैक्टर पर सवार होकर सिरसौद थाना क्षेत्र में मजदूरी करने गया हुआ था। जहां वह ट्रेक्टर से गिरकर दुर्घटना का शिकार हो गया था। उसके सिर पर से टायर निकलने के कारण परमसुख की मौत हो गई। किसी को मामले का पता न चले, इसलिए दोस्त परमसुख का शव दर्रोनी रोड पर झाड़ियों में छिपाकर चला गया। हालांकि, वह कौन दोस्त थे इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। इस मामले में कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे का कहना है कि वह मामले की जांच कर रहे है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएगें, उसी के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *