Picsart 24 09 03 23 42 57 421

कोचिंग पढ़ने गई STUDENT को अपहरण कर ले गया आरोपी: पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया दस्तयाब

Picsart 24 09 03 23 42 57 421

शिवपुरी। ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस ने एक अपह्रत नाबालिग किशोरी को दस्तयाब कर लिया है। बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आपरेशन मुस्कान अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत बीते रोज अपह्रत हुई किशोरी को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार 2 सितंबर के ग्राम पचावली की रहने बाली 17 वर्ष 06 माह की किशोरी के घर से स्कूल पढने लुकवासा जाने के बाद लौटकर वापस घर नहीं आने की शिकायत रन्नौद थाने पर किशोरी के परिजनो ने दर्ज करायी थी। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना रन्नौद पर अपराध क्र. 161/24 धारा 137(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

बताया गया है कि विवेचना वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर अपहृता को 12 घंटे के अंदर दस्तयाब किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रन्नौद उप निरीक्षक अरविन्द सिंह चौहान, ऊधम सिंह भिलाला, महेश पटेलिया, राजवीर पवैया, सिद्धनाथ गौड की सराहयनीय भूमिका रही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *