सिस्टम की लापरवाही ने शिवपुरी के कांग्रेसी नेता को ग्वालियर में मार डाला-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। शहर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता की प्रशासनिक सिस्टम की लापरवाही के चलते मौत हो गई। कांग्रेस नेता को एक सांड ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद उन्हें इलाज के लिए ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन आज अस्पताल के आईसीयू में आग भड़ने के चलते उनकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार वार्ड 31 हाउसिंग बोर्ड आरकेपुरम कॉलोनी के रहने वाले कांग्रेस नेता आजाद खान तीन दिन पहले पैदल गांधी आश्रम से लौट रहे थे। इसी दौरान उन पर एक सांड ने हमला बोल दिया था। जिससे उनके सिर और शरीर में गंभीर चोंटे आई थी। उन्हें जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया था।
आजाद खान का जयारोग्य अस्पताल के आईसीयू में वेंटिलेटर पर थे, लेकिन आज सुबह आईसीयू में आग भड़क गई। बताया गया हैं कि जिस स्थान पर आजाद खान को वेंटिलेटर पर रखा गया था। ठीक उसी के ऊपर आग लगे ऐसी के कम्प्रेसर पाइप में ब्लास्ट हो गया। जिससे आग भड़क गई।
आईसीयू में भड़की आग के बाद भगदड़ जैसे हालात हो गए। ऐसे में आजाद खान को आईसीयू में से बाहर निकालने के लिए वेंटिलेटर से हटाया गया था, इसके चलते उनकी जान जान चली गई।