पार्कों में शराब पार्टी कर 7 नशेड़ियों को पुलिस ने उठाया, कोर्ट भेजा-SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने शहर के पार्क और खुले में शराब का लुत्फ उठाते सात शराबियों को गिरफ्तार किया है। सभी शराबियों को एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पाद मचाने वालों की धरपकड़ का अभियान चलाया जा रहा हैं। इसी क्रम में आज शहर के मटका पार्क, श्रीराम टॉकीज के पीछे फतेहपुर रोड, फतेहपुर कलारी के पास और नबाब साहब रोड से खुले में शराब पीकर माहौल खराब करने वाले सात लोगों को मौके से पकड़ा हैं।
सभी लोग खुले में शराब पीकर उत्पाद मचा रहे थे। बता दे कि पकड़े गए आरोपियों में संदीप पुत्र रामजीलाल वाल्मीक उम्र 25 साल निवासी लालमाटी, विकम पुत्र रामहेत जाटव उम्र 20 साल निवासी मनियर, पवन पुत्र दौलतराम परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बगवासा थाना पोहरी, बंटी पुत्र मंगलिया परिहार उम्र 25 साल निवासी ग्राम झिरि थाना पोहरी, विमल पुत्र बाबूलाल शिकलीगर उम्र 26 साल निवासी फतेहपुर, राजेश पुत्र सुरेश परिहार उम्र 28 साल निवासी फतेहपुर और साहिब जाटव पुत्र ख्याली जाटव उम्र 25 साल निवासी मडीखेडा थाना कोलारस शामिल है।
सभी के खिलाफ धारा 170,126/135(3) बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया गया था। सभी आरोपियों को एसडीएम न्यायालय पेश किया। इससे पहले सभी आरोपियों ने कोतवाली में भविष्य में सार्वजनिक स्थान पर शराब न पीने सहित लड़ाई झगड़ा न करने की बात स्वीकार की।