Picsart 24 09 03 23 05 14 226

पति ने लाड़ली बहना योजना से कटवाया पत्नी का नाम: कलेक्टर के पास पहुंची पत्नि-SHIVPURI NEWS

Picsart 24 09 03 23 05 14 226

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां एक पति ने अलग रह रही पत्नी से चल रहे विवाद के बीच साजिश रचते हुए पत्नी को मिलने वाली लाड़ली बहना योजना की राशि को बंद करवाने पर शिकायत मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में दर्ज कराई हैं। महिला ने उसके खातें में आने वाली लाड़ली बहना योजना की राशि को दोबारा शुरू कराए जाने की मांग की हैं।

जानकारी के अनुसार शहर के पोहरी बस स्टैंड इलाके में रहने बाली गीता प्रजापति ने बताया कि वह तेंदुआ थाना क्षेत्र की रहने बाली थी। उसकी शादी 14 साल पहले बाबू क्वार्टर क्षेत्र के रहने बाले विनोद प्रजापति से हुई थी। शादी के बाद उसके दो बेटे भी हुए। करीब डेढ़ साल पहले पति विनोद प्रजापति ने उस पर आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट कर उसे घर से भगा दिया था। उसके दोनों बेटों और बैंक खाते अन्य दस्तावेज पति ने अपने पास रख लिए थे। तभी से वह शहर के पोहरी बस स्टैंड इलाके में किराए का कमरा लेकर रहती हूं और मजदूरी कर गुजर बसर कर रहीं हूं।

गीता प्रजापति ने बताया कि उसने अपना नाम लाड़ली बहना योजना में जुड़वा लिया था। उसके बैंक खाते में लाड़ली बहना योजना के पैसे भी आना शुरू हो गए थे। उस वक्त बैंक खाते से जुड़ा मोबाइल नंबर और दस्तावेज पति ने घर भगाने के दौरान अपने पास रख लिया हैं।मोबाइल सिम के जरिए खाते में आये पैसों को पति ने निकाल लिए थे। इसके बाद ससुरालियों ने साजिश रचते हुए लाड़ली बहना कार्यालय में जाकर आवेदन दिया। आवेदन में लिखा कि लाड़ली बहना योजना का लाभ नहीं चाहिए। तभी से उसके खाते में लाड़ली बहना योजना की राशि आना बंद हो गई।

गीता ने बताया कि वह मजदूरी करके जैसे तैसे अपना पेट पाल रही हैं। ऐसे में लाड़ली बहना योजना की राशि से उसे किराया आदि देने में काफी मदद मिलती थी। हालांकि, उसके पति ने साजिश रचते हुए उसका नाम लाड़ली बहना योजना से कटवा दिया हैं। आज जनसुनवाई में वह पहुंची हैं। जहां उसने दोबारा लाड़ली बहना योजना में नाम जोड़े जाने की मांग की हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *