KARERA पुलिस की BIKE चोर गिरोह पर कार्यवाही: 8 बाइको के साथ आरोपियों को किया गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले की करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है। पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ा है। पुलिस गिरोह के 4 सदस्यों से चोरी की 8 बाइक बरामद की हैं। पुलिस आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनसे चोरी के संबंध में ओर जानकारी जुटाने में जुटी हुई हैं। बता दें कि पकड़े गए चोर शिवपुरी, दतिया और गुना जिले से ताल्लुख रखते हैं। एक जिले से बाइक चोरी कर दूसरे जिले में बेचने की योजना पर कार्य कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार करैरा थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि सूचना के बाद करैरा पुलिस ने करही बस स्टैंड से दतिया जिले के घूघसी गांव के रहने वाले रोहित गौतम उम्र 23 साल को पकड़ा था। पूछताछ में रोहित गौतम ने सीहोर थाना क्षेत्र के रहने वाले अपने के साथ सतेंद्र रावत का नाम बताया था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए सबसे पहले सतेंद्र रावत को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की दो बाइक बरामद की।
रोहित गौतम और सतेंद्र रावत से पूछताछ में दोनों ने गुना जिले के रहने वाले दो साथियों के नाम विजय शाह, संजय उर्फ गांधी कुशवाह बताए। पुलिस गुना जिले से दोनों आरोपियों को पकड़कर ले आई। अब तक चारों आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की कुल 8 बाइक बरामद की गई हैं। पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने चोरी की 8 बाइक बरामद कर चारों आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2),317(4),317(5) के तहत मामला दर्ज किया है।