Picsart 24 08 25 18 56 27 651

SHIVPURI NEWS-सरकारी दीवार ढहने से मलबे में दबी बाइक और घर का सामान

Picsart 24 08 25 18 56 27 651

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस से आ रही है। जहां कस्बे के वार्ड 7 में चढ़ाव के रास्ते को साधने के लिए बनाई गई। सरकारी दीवार का एक हिस्सा एक घर के ऊपर गिर गया। जिससे गृह स्वामी को हजारों रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है।वार्ड की रहने वाली महिला का कहना है कि इस सरकारी दीवार में लगातार पानी की निकासी न होने के चलते पानी बैठ रहा था।

इस चढ़ाव वाले रास्ते पर पानी की निकासी के लिए नालियां थी। कुछ लोगों के द्वारा अतिक्रमण कर नालियों को बंद कर दिया गया। इसके चलते लगातार पिछले 6 माह से इस दीवाल में पानी बैठ रहा था। इसकी शिकायत 6 माह पहले नगर परिषद में दर्ज कराई गई थी।

जानकारी के अनुसार नगर परिषद के अध्यक्ष ने इंजीनियर से मौका मुआयना कर समस्या के निदान की बात कही थी। लेकिन इंजीनियर ने सुनवाई नहीं इसके बाद आज दीवार गिर गई। इससे उसके घर में दराद आ गई हैं। रहवासी हरिशंकर ओझा ने बताया आज दीवार के ढहने से दीवार का एक हिस्सा मकान सहित पास बनी झोपड़ी पर भरभरा कर गिर गया।

दीवार के मलबे के नीचे बाइक और घर का सामान दब गया हैं। इससे उन्हें काफी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घटना में परिवार का कोई भी सदस्य मलबे की चपेट में नहीं आया। नहीं तो बड़ी घटना भी घट सकती थी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *