SHIVPURI NEWS-करंट लगने से 60 साल के लखन की मौत

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां वेगवां गांव में करंट लगने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई। परिजनों का कहना है कि 60 वर्षीय लखन रघुवंशी अपने घर की बिजली की लाइन में आई खराबी को सुधारने का काम कर रहे थे।
इसी दौरान उन्हें बिजली का तेज करंट लग गया था। करंट लगते ही बुजुर्ग बेहोश हो गए थे। जिसके बाद परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया।
Advertisement