रिश्ते में लगने बाला मामा किशोरी को भगाकर ले गया, शादी की और उसके बाद हर रात सुहागरात मनाता रहा

पिछोर। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम भितरगवां से आ रही है। जहां बीते 23 तारीक को गायब एक नाबालिग किशोरी को पुलिस को तालबेहट से गिरफ्तार कर लिया है। उक्त आरोपी किशोरी को बहला फुसलाकर अपने साथ भगाकर ले गया था। इस मामले में पुलिस बीते 23 तारीक से ही युवती की तलाश में जुटी थी। परंतु बीते रोज पुलिस को लोकेशन तालवेहट की मिली और पुलिस ने किशोरी को दस्तयाब कर लिया है।

जानकारी के अनुसार ग्राम भितरगवां गांव में आरोपी रमेश जाटव निवासी तालवेहट अपनी बहन के यहां रहता था। तभी बहिन के परिवार की ही एक नाबालिग किशोरी उम्र 17 साल 3 माह को आरोपी ने अपने प्यार के जाल में फंसाया और आरोपी युवती को लेकर फरार हो गया। इस मामले की शिकायत युवती के परिजनों ने पुलिस थाना पिछोर में की। जहां किशोरी के नाबालिग होने के चलते पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर विवेचना में लेकर किशोरी की तलाश की।

बीते रोज थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर को सूचना मिली कि आरोपी किशोरी को शादी कर अपने घर तालबेहट ले गया है। जिसपर टीआई गब्बर सिंह गुर्जर ने एसआई चेतन शर्मा,शैलेन्द्र सिंह,मांगीलाल जितेन्द्र सिंह गुर्जर,अरविंद यादव,इंदल सिंह भदौरिया को लेकर टीम तालवेहट को रवाना की। जहां पुलिस ने तालबेहट से किशोरी को बरामद कर लिया।

उसके बाद पुलिस ने जब किशोरी के बयान लिए तो किशोरी ने बताया कि आरोपी रमेश जाटव जो रिश्ते में उसका मामा लगता है वह उसे भगाकर अपने साथ ले गया। जहां ले जाकर आरोपी ने पहले तो उसके साथ शादी की और उसके बाद उसके साथ सुहागरात मनाई। किशोरी ने बताया है कि आरोपी उसके बाद से हर रात उसके साथ रेप करता रहा। जहां पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओ में इजाफा करते हुए आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *