जिला शिक्षा अधिकारी ने शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार व सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण की धीमि गति को लेकर बदले 3 विकासखंडो के BEO

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले से है जहां जिला शिक्षा अधिकारी जिला शिवपुरी द्वारा जिले की शिक्षा व्यवस्थाओं को सुचारू व सुधार सहित सीएम हेल्पलाइन के निराकरण की गति मंद को लेकर जिले के तीन विकासखंडो में फेरबदल किया है विदित हो कि कुछ समय पूर्व ही सीएम शिवराज सिंह चौहान मे सीएम हेल्पलाइन 181 की शिकायतों के निराकरण लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए थे कि बह पेंडिंग पड़ी हुई शिकायतों का निराकरण जल्द से जल्द करें। साथ ही प्रदेशभर से ऐसी कई खबरें आ चुकी है जिनमें सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण को लेकर स्वंय शिवराज सिंह चौहान अधिकारीओं को फटकार लगा चुके है।
जिले में सीएम हेल्पलाइन की शिकायत का निराकरण जल्द हो उसको लेकर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के पिछोर, नरबर, शिवपुरी के बीईओ को बदल दिया है

जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी अशोक श्रीवास्तव ने बुधवार को जो फेरबदल किया गया है उसके क्रम में शिवपुरी विकासखंड के प्रशासकीय प्रभारी वीईओ कार्यभार माध्यमिक विद्यालय वड़ौदी सड़क के प्रधानाध्यापक राजेश कम्ठान को सौंपा गया। है जबकि पूर्व में पदस्थ वीईओ मनोज निगम का मुढैरी हासे स्कूल के प्राचार्य के पद पर स्थानांतरण होने से उन्हें वीईओ के डीईओ पावर का दायित्व सौंपा गया है। पिछोर में वर्तमान वीईओ धर्मेन्द्र पटेरिया, जिन पर संकुल सहित हास्टल का भी प्रभार था। उनके पास अव सिर्फ बीईओ के डीडीओ पावर रहेंगे, जबकि प्रशासकीय कार्य मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक अनिल श्रीवास्तव वीईओ के रूप में देखेंगे।

तीसरा परिवर्तन नरवर विकासखंड में किया गया है। जहां वर्तमान में प्रशासनिक वीईओ संजीव अग्रवाल को कन्या स्कूल के डीडीओ पावर सौंप दिए गए हैं, जबकि वर्तमान संकुल प्रभारी मनोज भार्गव से यह दायित्व छीन लिया गया है। हालांकि यहां वीईओ के डीडीओ पावर अव भी शिवपुरी के कन्या रोड के प्राचार्य डीआर कर्ण पर ही रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *