Picsart 24 08 23 19 02 25 715

SHIVPURI NEWS – जान जोखिम में डालकर उफनते नाले को पार करते ट्रेक्टर का VIDEO वायरल

Picsart 24 08 23 19 02 25 715

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र के देहरदा ईसागढ़ से में बारिश के मौसम में नदी नाले उफान पर है। इसके बावजूद ग्रामीण अपनी जान का जोखिम उठाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। जिला प्रशासन ने उफान मारते नदी नालों से दूर रहने अपील की है। इसके बावजूद लोग अपनी जान को जोखिम डालते हुए नदी नालों को पार करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला इंदार थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक ट्रैक्टर के ड्राइवर ने उफान मारते नाले में अपने ट्रैक्टर को उतार कर खुद की और ट्रैक्टर पर सवार ग्रामीणों की जान जोखिम में डाल दी। गनीमत रही कि ट्रैक्टर सुरक्षित नाले को पार कर निकल आया।

वीडियों इंदार थाना क्षेत्र के देहरदा-ईसागढ़ मार्ग से एक किलोमीटर गिंदौरा गांव के रास्ते पर बनी पुलिया का है। अच्छी बारिश के साथ ओडेरा गांव के पठार का पानी बहकर गिंदौरा गांव के रास्ते पर बनी पुलिया से होकर गुजर रहा है। पुलिया से कई फीट ऊंचाई तक पानी बह रहा है। यह वीडियो इसी पुलिया से आया है।

जहां एक ट्रैक्टर के ड्राइवर ने कुछ ग्रामीणों को बैठाकर ट्रैक्टर को नाले में कुदा दिया। गनीमत रही कि सभी ट्रैक्टर सवार सुरक्षित ट्रैक्टर पर सवार होकर नाले के इस पार निकल आया। बता दें कि इसी प्रकार हालही में कोलारस-भड़ौता मार्ग पर सिंध नदी को पार करते दो बाइक सहित तीन लोग बह गए थे। ऐसी घटनाएं सामने आने के बावजूद ग्रामीण अपनी जान के साथ खिलवाड़ करने से नहीं हिचक रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *