Picsart 24 08 23 22 03 18 806

14 साल की ना​बालिग का अपहरण कर ले गया था आरोपी: पुलिस ने 72 घंटे के भीतर किया दस्तयाब

Picsart 24 08 23 22 03 18 806

शिवपुरी। एक नाबालिग किशोरी के अपहरण के बाद पुलिस ने किशोरी को 72 घंटे के भीतर दस्तयाब कर लिया है। खबर जिले के बमौरकला थाने से है। जहां बता दे कि बीते 20 अगस्त को एक आरोपी 14 साल की नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया था। परिजनो ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज करायी ​थी।

जानकारी के अनुसार दिनांक 20 अगस्त के शाम करीब 5 बजे ग्राम काली पहाड़ी थाना बामौरकलां की रहने वाली नाबालिग बालिका उम्र 14 साल को कोई अज्ञात व्यक्ती बहला फुसलाकर ले गया उक्त सूचना पर से थाना बामौरकलां पर धारा- 137(2) बीएनएस का प्रकरण कायम कर तत्काल विवेचना प्रारंभ की गई।

थाना प्रभारी बामौरकलां नीतू सिंह धाकड एवं उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए अपहृता की पतारसी के लिए विभिन्न स्थानो पर जाकर प्रयास किया पतारसी करते हुए अपहृता को दिनांक 23 अगस्त को दस्तयाब किया गया।

इस दौरान थाना प्रभारी बामौरकलां नीतू सिंह धाकड, सउनि बीएल जोहर, विशाखा चौधरी, आकाश सिंह, धर्मेन्द्र सिंह थाना बामौरकलां की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *