Picsart 24 08 23 19 02 59 019

सैल्समैन ने महीनों से नहीं बांटा राशन: 5 की जगह तीन किलो राशन ​दे रहा है,बोलता है-तुमको जहां शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है

Picsart 24 08 23 19 02 59 019

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्र्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां पिछोर जनपद की माचमौर ग्राम पंचायत के बपावली गांव के ग्रामीणों ने कलेक्टर से राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई हैं। ग्रामीणों का कहना हैं कि उन्हें राशन की दुकान के सेल्समैन के द्वारा पिछले तीन माह से राशन नहीं दिया गया। राशन मांगने पर सेल्समैन के द्वारा धमकी दी जा रहे हैं। राशन न मिलने से उन्हें मजदूरी के पैसों से राशन खरीदना पढ़ रहा हैं। जिससे उनके सामने आर्थिक संकट गहरा गया हैं। इस के चलते सभी ग्रामीण राशन दिलाए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के पास आये हैं।

जानकारी के अनुसार बपावली गांव की रहने वाली रुकमा आदिवासी ने बताया शासकीय उचित मूल्य की दुकान के सैल्समैन देवेन्द्र सिंह तोमर द्वारा तीन माह से नहीं दिया हैं। जबकि सेल्समैन द्वारा घर घर जाकर अंगूठा लगवा लिए हैं। इसके बावजूद उन्हें राशन नहीं मिला हैं। रुपए आदिवासी ने बताया कि सेल्समैन द्वारा 5 किलो की खाद्यान्न पर्ची के एवज में दो या तीन किलो ही अनाज दिया जाता हैं।

विरोध करने पर सैल्समैन द्वारा गाली गलौज कर अभद्र व्यवहार किया जाता है और कहा जा रहा है कि मैं अपने हिसाब से राशन वितरण करूंगा तुमको जहां शिकायत करना है कर लो मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता है। मैं ऊपर बैठी कर्मचारियों व अधिकारियों को रिश्वत देता हूं। इसलिए हम चाहते है राशन की दुकान के सेल्समैन को हटाकर दूसरे सेल्समैन को नियुक्त किया जाए और उन्हें पिछला राशन दिलाया जाए। इसी शिकायत को लेकर आज सभी ग्रामीण कलेक्टर के पास पहुंचे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *