Picsart 24 08 22 21 56 40 996

पिता ने विधवा महिला को 45 हजार में खरीदकर बेटे की पत्नि बनाया: वापस भाग गई, लेने पहुंचे पिता को बेरहमी से पीट पीटकर मार डाला

Picsart 24 08 22 21 56 40 996

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां एक बुजुर्ग ने अपने बेटे के लिए एक विधवा महिला को 45 हजार में खरीद लिया। कुछ दिन गुजारने के बाद महिला अपने पहले मृतक पति के घर जाकर रहने लगी। जब बुजुर्ग ने महिला की वापसी या फिर दिए हुए पैसे वापसी की मांग की तो उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी गई। इस मारपीट में उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार घटना 21 अगस्त शाम की है। बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने पोहरी थाने में मामला दर्ज कराना चाहा था। जब सुनवाई नहीं हुई तो परिजन बुजुर्ग के शव को आरोपितों के घर के बाहर गुरुवार दोपहर रख कर एसपी ऑफिस पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की। एसपी ऑफिस से मिले आश्वासन के बाद परिजन पोहरी थाना पहुंचे। जहां मर्ग कायम कर बुजुर्ग के शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया हैं।

मामला पोहरी थाना क्षेत्र के देहदा गांव का हैं। यहां के रहने वाले रामहेत आदिवासी ने कुछ समय पहले अपने बेटे की बहू बनाने के लिए गांव के बुजुर्ग से बात की थी। दरअसल, बुजुर्ग की बेटे की मौत के बाद उसकी बहू विधवा हो गई थी। रामेहत के बेटे की बहू बनाने के एवज में बुजुर्ग ने रामहेत से 30 हजार लिए थे। इसके साथ 15 हजार उसकी विधवा बहू के पिता को दिलवा दिए थे। इसके बाद विधवा महिला रामहेत के घर उसके बेटे की बहू बनकर रहने लगी थी।

यह आरोप मृतक के परिजनों ने एसपी से लिखित शिकायत में लगाए हैं। परिजनों का आरोप हैं कि कुछ दिन गुजारने के बाद बुजुर्ग अपनी बहू को वापस ले गया था। जब बुधवार की शाम रामहेत आदिवासी अपने बेटे की बहू को लेने बुजुर्ग के घर पहुंचा था। तभी विवाद हो गया था। रामहेत ने बहू को घर भेजने या फिर दिए हुए पैसे वापस करने की बात कह दी थी। इसी बात से भड़के बुजुर्ग और उसके परिजनों ने रामहेत और उसके परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर दी थी। परिजन रामहेत को पोहरी के अस्पताल लेकर पहुंचे थे।

जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रामहेत की मौत के बाद पोहरी थाना पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था। इसके बाद परिजन रामहेत के शव को आरोपी बुजुर्ग के घर के बाहर रखकर एसपी ऑफिस पहुंचे थे। इस मामले में पोहरी थाना प्रभारी रवि शंकर कौशल का कहना हैं कि बुजुर्ग रामहेत आदिवासी बीमार था। परिजन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज कराना चाह रहे थे। इस मामले में अब मर्ग कायम किया गया हैं। PM रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *