Picsart 24 08 22 21 56 12 678

सेल्समैन ने 2 माह से नहीं दिया राशन: व्हाटसप्प पर धमकी दे रहा है, SDM के पास पहुंचे ग्रामीण

Picsart 24 08 22 21 56 12 678

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास ब्लॉक की सालौन पंचायत से आ रही है। जहां के ग्रामीणों ने आज 22 अगस्त को कोलारस एसडीएम कार्यालय पहुंचकर राशन न मिलने की शिकायत दर्ज कराई है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें पिछले दो माह से राशन नहीं दिया गया है। इसके साथ ही सेल्समैन धमकी भी दे रहा है।

जानकारी के अनुसार कदम सिंह भिलाला ने बताया की सेल्समेन हरवीर कलावत के द्वारा व्हाट्सएप मैसेंजर पर गाली-गलौज भी की गई थी। इसके उनके पास साक्ष्य भी थे। इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई थी। हालांकि, सुनवाई नहीं हुई इसके बाद सभी ग्रामीण बदरवास तहसीलदार सहित कलेक्टर को भी शिकायत कर चुके हैं। लेकिन सेल्समैन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं हुई है।

बता दे कि शिकायत लेकर पहुंचे सालौन पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि सभी ग्राम वासियों ने ग्राम सभा आयोजित कर सेल्समैन को हटाने का निर्णय लिया है इसी के संदर्भ में आज कोलारस एसडीम को ज्ञापन सौंप कर ग्राम पंचायत सालौन के राशन की दुकान के सेल्समैन हरवीर कलावत को हटाए जाने की मांग की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *