Picsart 24 08 21 21 29 07 451

SHIVPURI में खड़ी कार सहित 3 कार सवारों को ट्रक ने कुचला: एक की मौत, एक अस्पताल में भर्ती

Picsart 24 08 21 21 29 07 451

शिवपुरी। खबर जिले के देहात थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सेसई गांव नायरा पेट्रोल पंप के पास फोरलेन पर कार से उतरे तीन लोगों को कार सहित ट्रक ने चपेट में ले लिया। हादसे में घायल हुए एक युवक ने शिवपुरी जिला अस्पताल और दूसरे की ग्वालियर में मौत हो गई। ग्वालियर और भिंड जिले के रहने वाले कार सवार उज्जैन के महाकालेश्वर के दर्शन कर ग्वलियर की ओर लौट रहे थे। देहात थाना पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है।

जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह 4 बजे की है। कार (MP07CE1735) में पीछे से आ रहे ट्रक (UP11BT6142) ने टक्कर मारी थी। जिला भिंड के सिंधहपुरा के रहने वाले सरमन सियोते बाल्मीकी पुत्र ब्रजलाल और ग्वालियर बीरपुरा के रहने वाले चंद्रभान सिंह बघेल और राजा बाल्मीक को ट्रक ने अपनी चपेट में लिया था।

इस कार के पीछे की साइड खड़े नितिन रजक पुत्र जगन्नाथ रजक बाल-बाल बच गए। तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां सरमन सियोते की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं, चन्द्रभान सिह बघेल को ग्वालियर रैफर किया गया था। जहां दोपहर में उन्होंने ग्वालियर के अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *