Picsart 24 08 21 21 29 30 311

POHARI NEWS: शिक्षक दिवस को लेकर पोहरी विकासखंड में शिक्षक संगोष्ठी का आयेाजन

Picsart 24 08 21 21 29 30 311

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी विकासखंड से आ रही है। जहां शिक्षक दिवस को लेकर विकासखण्ड मुख्यालय के उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी में शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार किया गया।

शिक्षक दिवस 5 सितंबर के उपलक्ष में वरिष्ठ कार्यालय से प्राप्त निर्देशानुसार विकासखण्ड पोहरी में उत्कृष्ट विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी पर खण्ड स्तरीय शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य रूप से “नवीन शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में प्रौद्योगिकी का उपयोग और आनंदमयी शिक्षण” विषय पर विकासखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा सहभागिता कर अपने विचार व्यक्त गए।

चयन समिति सदस्य विकासखंड शिक्षा अधिकारी अवधेश सिंह तोमर, प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय पोहरी भरत सिंह धाकड़ एवं शिक्षाविद आर पी जाटव प्राचार्य कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पोहरी, दिनेश गुप्ता प्राचार्य हाई स्कूल परिच्छा के निर्णय अनुसार पुरुष वर्ग में अमरदीप श्रीवास्तव माध्यमिक शिक्षक सीएमराइज स्कूल पोहरी एवं महिला वर्ग में कु० खुशबू जैन उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गोवर्धन का जिला स्तर के लिए चयनित किया गया।
संगोष्ठी के उपरांत चयनित शिक्षकों को शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आखिर में शिक्षक गोविंद स्वर्णकार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *