Picsart 24 08 21 21 27 19 300

रास्ते में कट्टे की नौक पर लूट करने बाले 5 आरोपियों को पुलिस ने दबौचा: मोबाइल, BIKE समेत कट्टा बरामद

Picsart 24 08 21 21 27 19 300

शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। ये वहीं लोग है जिन्होंने 17 अगस्त को कट्टे के नोक पर दो लोगों को लूटा था। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटे गए दो मोबाइल, दो बाइक और कट्टा मय राउंड बरामद किया है।

जानकारी के अनुसार करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि बम्हारी के रहने वाला संजीव उम्र 22 साल पुत्र विक्रम जाटव अपने एक साथी गरीबदास बाल्मिक निवासी नोनेर के साथ सड़ गांव अपने रिश्तेदार के बाइक पर सवार होकर अपने गांव बम्हारी लौट रहा था। दिनारा पिछोर रोड पर ग्राम डामरौनकला मरघट के सामने बाइक सवार बदमाशों ने दोनों को रोका। इसके बाद कट्टे की नोक पर दोनों के साथ मारपीट की गई। फिर दोनों के मोबाइल, पैसे और बाइक छीनकर कर ले गए। इसकी शिकायत दिनारा थाना में दर्ज कराई गई थी।

बता दे कि मुखबिर की सूचना पर दिनारा थाना प्रभारी विनोद भार्गव और थनरा चौकी प्रभारी रामानंद पचौरी ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने डामरौनकलां गांव के रहने वाले आनंद कुशवाह, अजय कुशवाह, छोटू केवट, देवेन्द्र पाल और डामरौनखुर्द गांव के रहने वाले इंदर पाल को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान पुलिस ने लूटे हुए दो मोबाइल, एक बाइक, 1100 रुपए केश के साथ लूट में इस्तेमाल कट्टा एक राउंड बरामद किया है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों से भगवानदास जाटव की चोरी हुई बाइक भी बरामद की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *