Picsart 24 08 21 15 02 37 683

SHIVPURI NEWS: करंट लगने और बिजली गिरने से भैसों सहित 27 मवेशियों की मौत

Picsart 24 08 21 15 02 37 683

शिवपुरी। खबर जिले के तीन अलग-अलग स्थानों से आ रही है। जहा मंगलवार को करंट लगने से 25 भैंसों और 2 गायों की मौत हुई है। दो घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के तार टूटकर भैंसों पर गिरा, जिससे उनकी मौत हो गई। जबकि एक घटना में तीन भैंस आकाशीय बिजली गिरने से मौत हुई है। तीनों मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बता दे कि पहली घटना कोलारस थाना क्षेत्र के बोलाज गांव में घटी। जहां रामभजन गुर्जर की दो भैंसे चरने के लिए गांव के बाहर गई हुई थी। तभी बिजली के खंभों पर आकाशीय बिजली गिरी। बिजली का तार टूटकर भैंसों पर गिरा। करंट लगने से दोनों भैंसों की मौत हो गई।

वहीं दूसरी घटना कोलारस थाना क्षेत्र के सुनाज वीरा गांव में घटी। जहां माखन सिंह गुर्जर ने बताया कि उसकी 6 भैंसे गांव के बाहर चारा चरने के लिए गई हुई थी। आकाशीय बिजली गिरने से तीन भैंसों की मौत हो गई। वहीं तीन भैंसे घायल हो गई, जिनका उपचार कराया जा रहा है।

तीसरी घटना सुरवाया थाना क्षेत्र के पटपरा में घटी। जहां रघुवीर गुर्जर ने अपनी 2 गाय और 20 भैंसों को जंगल की ओर चरने के लिए छोड़ दिया था। जब शाम तक भैंसें वापस नहीं लौटी। रघुवीर गुर्जर ने जंगल की ओर जाकर देखा तो उसकी 20 भैंसे और दो गाय मरी हुई पड़ी थी। भैसों के पास बिजली का तार टूटा पड़ा था। रघुवीर गुर्जर का कहना है कि आकाशीय बिजली गिरने से बिजली का तार टूटकर उसकी भैंसों पर गिर गया था। जिनसे इनकी मौत हो गई।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *