Picsart 24 08 21 15 03 51 476

SHIVPURI NEWS: हाईवे से नीचे उतरकर मकान के चबूतरे में घुसा सब्जी से भरा ट्रक: पलटा, नीचे दबने से गाय की मौत

Picsart 24 08 21 15 03 51 476

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां सुमेला गांव के पास सब्जी से भरा ट्रक पलट गया। हाईवे से नीचे उतरकर ट्रक मकान के चबूतरे से टकराकर पलट गया। ट्रक के नीचे आने से गाय की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार बदरवास थाना पुलिस के अनुसार हादसा बुधवार सुबह 9 बजे के करीब हुआ। सब्जी से भरा ट्रक (UP80BT3468) गुना से शिवपुरी के ओर जा रहा था। सुमेला गांव में ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गया। ट्रक भोलाराम कुशवाह के घर के बाहर बने चबूतरे से टकराया और पलटी खा गया।

भोला कुशवाह के घर के बाहर बंधी गाय दब गई, जिससे उसकी मौत हो गई। ट्रक को हटाकर मृत गाय को बाहर निकाला गया। लोगों का कहना है कि गनीमत रही कि ट्रक चबूतरे से टकराकर पलट गया, नहीं तो भोला कुशवाह के घर में घुस जाता। हादसे में ट्रक ड्राइवर उग्रसेन पुत्र रामनिवास को मामूली चोट आई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *