शिवपुरी में बिजली के ट्रांसफॉर्मर में भड़की आग: ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर लगाए लापरवाही के आरोप

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां इंदार गांव में बिजली के ट्रांसफॉर्मर में आग भड़क गई। करीब एक घंटे तक ट्रांसफॉर्मर से आग की लपटें उठती रहीं थी। इसके चलते पूरे गांव की बिजली की सप्लाई रक्षाबंधन के पर्व पर बाधित हो गई। ग्रामीणों ने बिजली कर्मचारियों पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं।
जानकारी के अनुसार इंदार गांव में आज सुबह पुल के पास लगे बिजली के ट्रांसफॉर्मर से अचानक से आग की लपटें उठने लगी थी। यह आग करीब एक घंटे तक भड़कती रही थी। ग्रामीणों का आरोप हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इस बिजली के ट्रांसफॉर्मर से खेतों की मोटरों के लिए अवैध कनेक्शन दे रखे हैं। जिससे ओवरलोड होने के चलते में ट्रांसफॉर्मर आग भड़क गई हैं।
कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों से भी शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई और आज त्योहार के दिन बिजली की ट्रांसफॉर्मर में आग लगने से पूरे गांव की बिजली सप्लाई बंद हो गई है।