Picsart 24 08 18 15 49 01 945

राजस्थान के देवरी में फूटा तालाब: कूनो नदी उफान पर, शिवपुरी में हाई-अलर्ट

Picsart 24 08 18 15 49 01 945

शिवपुरी। देवरी में तालाब फूट जाने से देवरी सहित आसपास के इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। तालाब से निकला पानी तेजी से शिवपुरी जिले की सीमा की ओर बढ़ रहा है। लिहाजा शिवपुरी कलेक्टर ने अलर्ट रहने की अपील की है। दरअसल, देवरी गांव शिवपुरी जिले के पोहरी विधानसभा क्षेत्र के छर्च क्षेत्र के डिगडॉली इंदुर्खी की सीमा से लगा हुआ है। तालाब का पानी इस ओर भी बढ़ रहा है। इसके चलते आम नागरिकों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है।

जानकारी के अनुसार आज सुबह राजस्थान के बारां जिले के देवरी का तालाब दरार आने से तालाब फूट गया। जिससे देवरी सहित आसपास के इलाकों में पानी भर गया है। तालाब के फूट जाने से जिस जगह पानी भरा, वहां के हालात बहुत खराब हो गए हैं। तालाब का पानी कभी भी शिवपुरी जिले की सीमा से बहने वाली कूनो नदी और आस पास के क्षेत्रों में भर सकता है। इसके लिए शिवपुरी प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है।

शिवपुरी कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि देवरी का तालाब फूट जाने के बाद जिले की सीमा में पानी घुसने के आसार हैं। इसके चलते पोहरी एसडीएम-तहसीलदार को नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। छर्च क्षेत्र सहित डिगडॉली इंदुर्खी और कूनों नदी के पास के गांव के ग्रामीणों को नदी से दूर रहने की एडवाइजरी जारी की गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *