SHIVPURI NEWS – बस स्टैंड पर सड़क पर मिली लाश सिंहनिवास के संजय रावत की निकली

शिवपुरी। खबर शहर के गोपाल जी गार्डन के सामने सड़क से कोतवाली पुलिस ने शनिवार रात एक लाश बरामद की थी। जिसकी पहचान पुलिस ने आज रविवार को कर ली है। युवक की मौत किन कारणों से हुई इसका पता फिलहाल नहीं लगा सका है। पुलिस ने मर्ग कायम कर आज, रविवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान पुलिस ने 26 वर्षीय संजय सिंह रावत के रूप में की है। मृतक कोतवाली क्षेत्र के सिंहनिवास गांव का रहने वाला है। संजय के भाई विक्रम रावत का कहना है कि संजय पिछले डेढ़ साल से घर से अलग खौरघार गांव में रह रहा था और मजदूरी का काम करता था। हम पांच भाई थे। संजय तीसरे नंबर का था। संजय की शादी भी नहीं हुई थी।
उससे कई बार घर आकर रहने को बोला गया था। लेकिन वह नहीं मानता था। उससे बाजार में मुलाकात होती रहती थी। लेकिन संजय पिछले 6 माह से नहीं मिला था और आज पुलिस ने उसकी मौत की सूचना घर पहुंचाई थी। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
