Picsart 24 08 18 15 28 47 128

VHP बैराड़ के अध्यक्ष होंगे भास्कर झा: विभाग बैठ​क में हुई घोषणा

Picsart 24 08 18 15 28 47 128

शिवपुरी। विश्व हिन्दू परिषद की आगामी कार्ययोजना और बीते कार्य की समीक्षा को लेकर शनिवार को विभाग बैठक शहर के मातोश्री होटल में आयोजित की गई बैठक में वि​श्व हिंदू ​परिषद प्रांत सह मंत्री सुनील शर्मा, विभाग मंत्री नरेश ओझा, विभाग संयोजक उपेन्द्र यादव मौजूद रहे। इस दौरान शिवपुरी विभाग में जिले व प्रखंड सहित नगर के कार्यकर्ताओं को नवीन दायित्वों की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।

शनिवार को आयोजित बैठक में सुबह 11 बजे दीप प्रजव्वलन के बाद केंद्र की योजना अनुसार प्रांत बैठक के बाद शिवपुरी विभाग की बैठक शहर के मातोश्री होटल में आयोजित की गई। बैठक में शिवपुरी श्योपुर जिले के पदाधिकारी कार्य​कर्ता मौजूद रहै। विश्व हिंदू परिषद के 60 बर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में स्थापना दिवस कार्यक्रम को बड़े ही धूमधाम से मनाने पर चर्चा की गई। इसके साथ ही आगामी कार्यकर्मो सहित देश की स्थिति को देखते हुए संगठन विस्तार पर भी जोर दिया गया।

इस दौरान शिवपुरी जिले सहित पिछोर और श्योपुर में कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई। बता दे कि जिला मंत्री विनोद पुरी गोस्वामी ने शिवपुरी जिले की बैराड़ तहसील में प्रखंड अध्यक्ष के रूप में भास्कर झा को नियुक्त किया गया है। इस अवसर पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत और सम्मान किया। इसके साथ ही बैराड़ नगर में विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष की जिम्मेदारी धीरज सोनी और सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख रानू शर्मा को बनाया गया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *